नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आठवीं कक्षा तक बच्चों को फेल नहीं करने की नीति को हटाने का अनुरोध किया.
उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न राष्ट्रीय योग शिक्षक सम्मेलन से इतर, स्मृति ईरानी से एक बार फिर से इस नीति को हटाने का अनुरोध किया है.
सिसोदिया ने कहा कि इस नीति के चलते स्कूलों में आठवीं कक्षा तक शिक्षा की स्थिति खराब है. इसे कक्षा तीन तक सीमित किया जाना चाहिए.
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आठवीं कक्षा तक बच्चों को फेल नहीं करने की नीति शामिल की गई जिसके तहत बच्चो को आठवीं कक्षा तक फेल नहीं किया जाता, उन्हें प्रमोट कर दिया जाता है. आलोचकों का कहना है कि इस नीति के चलते कक्षाओं में बच्चों के नतीजों पर प्रतिकूल असर पडा है.