तिरुचिरापल्लीः मोदी ने दूसरी बार लालकिले जैसे मंच से जनता को संबोधित किया. मोदी ने भाषण की शुरूआत जम्मू के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर की. मोदी ने अपने भाषण में यूपीए सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जमीन से हमारे यहां लगातार हमले होते रहते हैं और हमारी तरफ से उन्हें भोज के लिये आमंत्रित किया जाता है.
मछुआरों के हितों पर सवाल खड़ा करते हुए मोदी ने कहा आज मछुआरों की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. क्या हम इतने कमजोर हैं कि हम आंखें बंद कर, मुंह पर ताला लगा कर इन चीजों को झेलने पर मजबूर होते रहें. उन्होंने कहा कि हमारी पहली जिम्मेदारी बनती है कि दिल्ली में बैठी दुर्बल सरकार को उखाड़ फेंकें. मोदी ने वहां उपस्थित लोगों से सवाल किया पाक सैनिकों द्वारा निर्दोष नागरिकों को मारा जाता है, आतंकवाद आए दिन परेशान करता रहता है, क्या ऐसे समय में भारत के प्रधानमंत्री को पाकिस्तानी पीएम से बातचीत करनी चाहिये. देश की सरहद की रक्षा जरूरी है या दुश्मन देश के हुक्मरान से बातचीत जरूरी है