नयी दिल्लीः ललित मोदी विवाद में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए एक बडी राहत की खबर है कि पार्टी उनके बचाव में आ गयी है. भाजपा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वसुंधरा राजे को पद से नहीं हटाया जाएगा. भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वसुंधरा राजे को नहीं हटाया जाएगा. त्रिवेदी ने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ ललित मोदी को लेकर जो भी दस्तावेज दिखाये जा रहे हैं उसमें कोई सत्यता नहीं है. इसलिए वसुंधरा के खिलाफ कोई भी मामला नहीं बनता है.
जो कागजात दिखाये जा रहे है उनमें कोई तथ्य नहीं है. वह नाकाफी है. इससे स्पष्ट है कि वसुंधरा ने कोई गलत काम नहीं किया है. इसलिए उसके इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है.
जब पत्रकारों ने पूछा कि आखिर बीजेपी इतने दिनों से चुपचाप क्यों थी इसपर पार्टी का जवाब था कि वह उन दस्तावेजों की जांच पडताल कर रही थी. जांच पडताल के बाद पाया गया कि जो भी दस्तावेज या आरोप हैं वह आधारहीन हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
गौरतलब है कि पार्टी ने कल शाम को ही यह संकेत दे दिये थे कि वसुंधरा राजे को हटाया नहीं जाएगा. आकाशवाणी से बातचीत में भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा था कि वसुंधरा के ललित मोदी से पारिवारिक संबंध है और जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
अब ऐसा माना जा रहा है कि वसुंधरा की कुर्सी बचे रहने के बाद से ललित मोदी की मुश्कलें और बढ सकती है. वसुंधरा राजे ललित मोदी पर अपने उपर लगे आरोप का कसर निकाल सकती है.
इसके पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस बढते मामले में वसुंधरा की कुर्सी भी जा सकती है. ऐसी भी अटकलें आ रही थी कि हाल में ही बीजेपी उपाअध्यक्ष नियुक्त किये गये ओम माथुर वसुंधरा की जगह ले सकते हैं. ऐसी भी खबरें आयी थी कि ललित मोदी से वसुंधरा और उनके बेटे के सांठगांठ के खुलासे के बाद बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से वसुंधरा का बचाव करने से रोक दिया है. केंद्र सरकार को कोई मंत्री और संघ के नेता भी वंसुधरा को समर्थन में बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं. वसुंधरा राजे ने कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर सफाई भी दी थी लेकिन इसके बाद भी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी.
अब ललित मोदी-सुषमा स्वराज-वसुंधरा राजे विवाद में भाजपा पूरी तरह से अपने दोनों नेताओं के बचाव में आ गयी है. उसने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में वह पूरी तरह से सुषमा और वसुंधरा के साथ है.