नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवदगीता चैंपियन मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. उन्होंने मरियम को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 साल की मरियम से मुलाकात की तसवीरें भी साझा की. उन्होंने लिखा : अपनी यंग फ्रेंड मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है.
Advertisement
प्रधानमंत्री ने की भगवदगीता चैंपियन मरियम आसिफ से भेंट, बताया हर भारतीय के लिए प्रेरणा
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवदगीता चैंपियन मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. उन्होंने मरियम को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 साल की मरियम से मुलाकात की तसवीरें भी साझा की. उन्होंने लिखा : अपनी यंग फ्रेंड मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. […]
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस्कॉन सोसाइटी की ओर से आयोजित भगवदगीता चैंपियन में मुंबई की मरियम ने पहला स्थान प्राप्त किया था. इस मुसलिम बच्ची की हिंदू धर्मग्रंथों पर जबरदस्त पकड है. मरियम ने पीएम राहत कोष व स्वच्छता अभियान के लिए 11-11 हजार रुपये दान भी किए.
मरियम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा कि गीता पढ कर कैसा लगा, तुमने क्या सीखा. मरियम के साथ उनकी मां फरहाना आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीकी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. मरियम मुंबई के मीरा रोड स्थित कॉस्मोपोलिटन हाइस्कूल में छठी कक्षा में पढती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement