नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने 2007 के अजमेर विस्फोट के अभियुक्त भावेश पटेल के आरोपों को आज यह कहते हुए नकार दिया कि वे पटेल को जानते ही नहीं. पटेल का आरोप है कि शिंदे और आरपीएन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों को इस मामले में फंसाने का दबाव डाला था.
शिंदे से जब पटेल के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी भावेश पटेल को नहीं जानता. मैं उससे कभी नहीं मिला. यदि कोई मेरा नाम लेता है तो मैं क्या कर सकता हूं.’’ एनआईए की अदालत को दी पांच पृष्ठ की याचिका में पटेल ने दावा किया है कि शिंदे, आरपीएन, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी बैठकें तय की गयीं और ये सभी चाहते थे कि मामले में संघ प्रमुख मोहन भागवत और एक अन्य शीर्ष पदाधिकारी इंद्रेश कुमार का नाम लिया जाए.
आरपीएन ने कहा, ‘‘मैं इससे पूरी तरह इंकार करता हूं. आरोप निराधार हैं. जिस समय की वह (पटेल) बात कर रहा है, उस समय तो मैं गृह राज्य मंत्री भी नहीं था. केवल 11 महीने पहले ही मैंने गृह मंत्रलय में राज्य मंत्री का प्रभार संभाला है.’’