23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में जहरीली शराब ने 13 की जान ली, सात की हालत गंभीर

मुंबई: मुंबई के उपनगर मलाड के झुग्गी झोपडी इलाके में जहरीली शराब पीने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने आज बताया कि कल रात कई व्यक्तियों ने गाढा द्रव्य पदार्थ पिया था […]

मुंबई: मुंबई के उपनगर मलाड के झुग्गी झोपडी इलाके में जहरीली शराब पीने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने आज बताया कि कल रात कई व्यक्तियों ने गाढा द्रव्य पदार्थ पिया था और आज शाम साढे सात बजे तक 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी, जबकि सात अन्य को गंभीर हालत में केईएम और शताब्दी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

शहर के प्राइम अस्पताल में तीन, शताब्दी अस्पताल में पांच, बीएमसी अस्पताल में चार और सिद्धार्थ अस्पताल में एक की मौत हुई है.उन्होंने कहा, पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान राजू लंगडा के रुप में हुई है.ह्णह्ण उन्होंने कहा कि जैसे जैसे मामले की जांच में प्रगति होगी और गिरफ्तारियां हो सकती है.

घटना गमदेवी जुरासिक पार्क के पास लक्ष्मी नगर झुग्गी झोपडी इलाके में घटित हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने अपराध शाखा को मामले की जांच करने के लिए कहा है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) फत्तेह सिंह पाटिल ने कहा, हमारी जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है और हम इस स्थिति में नहीं है कि बहुत ज्यादा विवरण बताएं. उन्होंने कहा कि शराब की किस्म और कैसे बनी थी, तथा कहां बनाई गई थी और कितने लोगों ने इसे पिया है. इसका विवरण जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

गौरतलब है कि 2004 में विक्रोली में 87 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. इस मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया गया था और वे जेल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें