21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन विक्रेता की गोली मारकर हत्या

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में एक राशन विक्रेता को गोलियों से भून दिया गया. हमलावरों की संख्या दो थी. वे एक बाइक पर सवार होकर आये थे. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. इस दौरान घबराहट में हमलावरों से बाइक स्टार्ट नहीं हुई. […]

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में एक राशन विक्रेता को गोलियों से भून दिया गया. हमलावरों की संख्या दो थी. वे एक बाइक पर सवार होकर आये थे.

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. इस दौरान घबराहट में हमलावरों से बाइक स्टार्ट नहीं हुई. मजबूरन उन्हें ग्रामीणों से बचने के लिए पैदल ही घटनास्थल से भागना पड़ा. हमलावरों में से एक को स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर दबोच लिया और उसकी पिटाई की. दूसरा हमलावर इस बीच सचिन नाम के युवक की बाइक छीन कर मौके से फरार हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि घटना गुरुवार शाम को उस समय हुई जब रसूलपुर मढ़ी गांव निवासी राशन विक्रेता संदीप (30) अपने घर में राशन वितरित कर रहा था.

बाइक पर आये हमलावरों ने संदीप से पांच लीटर मिट्टी का तेल मांगा और फिर उस पर पिस्तौल से कई गोलियां दाग दीं. खून से लथपथ संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों ने गुरुवार रात को घटना के संबंध में राहुल शर्मा निवासी बावली,बड़ौत और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी. हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें