नयी दिल्ली : दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. खुफिया एजेंसी ( आईबी ) ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के बाद पूरे देश के राज्यों की पुलिस को आगाह कर दिया गया है. भारत में आइएसआइएस के हमले की यह पहली चेतावनी जारी की गयी है.
आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आइएसआइएस भारत में तुर्की के नागरिकों या उनसे जुड़े मिशन को निशाना बनाने के लिए ऐसा कर सकता है. इससे पहले सरकार ने सिर्फ आतंकी संगठन से प्रभावित अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवाओं को देश के लिए खतरा बताया था.
आपको बता दें कि भारत के कुछ युवा आएसआएस से प्रभावित होकर उनसे जुड़ने के लिए गए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों ही जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन के बाद आइएसआइएस के झंडे लहराये गए थे.