मुंबई : इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ग्रैंड मस्ती ने भले ही सफलता के नए रिकार्ड बनाए हों, पर फिल्म ने मुंबई के एक युवक की जान ले ली है. घटना मुंबई के एक सिनेमाघर की है, एक युवक को फिल्म देखते हुए हंसी आई और हंसते हंसते हर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक वसई के रहने वाले 22 वर्षीय मंगेश भोगल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक मल्टिप्लेक्स में लगी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ देखने गए थे. मंगेश को फिल्म देखते समय एक सीन पर इतनी जोर से हंसी आई कि उनको दिल का दौरा पड़ गया. मंगेश को तुरंत वासी के कार्डिनल ग्रासियास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मल्टिप्लेक्स के टी विजन के डायरेक्टर राकेश शाह ने इस घटना के बारे में बताया, ‘घटना के वक्त मैं बॉक्स ऑफिस में था. मेरे एक कर्मचारी ने इस हादसे की जानकारी दी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ग्रैंड मस्ती का शाम का 6 बजे का शो देखने आया था. इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ.’