24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, पार्टी में गुटबाजी बहुत बड़ी अड़चन

नागपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिला स्तर के पार्टी नेताओं से अलग अलग बैठकें कीं. इन बैठकों […]

नागपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिला स्तर के पार्टी नेताओं से अलग अलग बैठकें कीं. इन बैठकों से वरिष्ठ कांगेसी नेताओं को दूर रखा गया. इन बैठकों में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं से नामांकन आमंत्रित किए जाएंगे और उन पर एक एक कर फैसला किया जाएगा.

इससे पहले, राहुल सुबह साढ़े नौ बजे यहां पहुंचे और जिला स्तर के पार्टी नेताओं से मिलने के लिए सीधे सूराबर्दी रवाना हो गए. एक पार्टी कार्यकर्ता ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे वार्तास्थल पर मौजूद थे लेकिन वे चर्चा में शामिल नहीं हुए. एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘राहुल ने ध्यान से हमारी समस्याएं सुनीं और हमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह दी.’’ कांग्रेस कार्यकर्ता के अनुसार राहुल ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस संगठन में बड़ी भूमिका है.

बैठकों में हिस्सा लेने वाले एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा,’’राहुल ने कहा कि गुटबाजी पार्टी में एक बहुत बड़ी बाधा है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद की जरुरत पर बल दिया. ‘‘सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल कल पुणो में जिला एव ब्लॉक स्तर की कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों के साथ ऐसी ही बैठकें करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें