नयी दिल्ली : मराठी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रामजेठमलानी पर तीखा प्रहार किया है. स्वामी ने रामजेठमलानी पर आरोप लगाया कि वे समान नागरिक संहिता की बात तो करते हैं, लेकिन खुद दो पत्नियों के पति हैं और उनकी कई गर्लफ्रेंड भी हैं.
स्वामी ने कहा कि हालांकि यह उनका निजी मामला है, लेकिन फिर उन्हें समान नागरिक संहिता की बात नहीं करनी चाहिए. स्वामी के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जेठमलानी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है. आरोप लगाने के क्रम में स्वामी ने यह भी कहा कि जब जेठमलानी खुद कानून के विरुद्ध काम कर रहे हैं, तो फिर वह समान नागरिक संहिता की बात कैसे कर सकते हैं.