24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्‍किल में ”आप” : सोमनाथ भारती को पत्नी की शिकायत पर महिला आयोग का नोटिस

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. जहां लंबे समय तक चले आंतरिक कलह के बाद पार्टी के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिये गये हैं वहीं आज एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आप नेता सोमनाथ भारती अपनी पत्नी […]

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. जहां लंबे समय तक चले आंतरिक कलह के बाद पार्टी के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिये गये हैं वहीं आज एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आप नेता सोमनाथ भारती अपनी पत्नी को मारते-पीटते हैं और उन्हें गाली गलौज करते हैं. उनकी पत्नी ने दिल्ली महिला आयोग में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

लिपिका भारती ने शिकायत में कहा, ‘‘सभी चीजों को बयां कर पाना मेरे के लिए मुश्किल होगा. यह लंबे समय से चल रहा था. यह 2010 से चल रहा है. मैं अलगाव चाहती हूं, मैं इस शादी से बाहर निकलना चाहती हूं. मैं अपने बच्चों के साथ गरिमा के साथ रहना चाहती हूं. यह निरंतर चल रहा है जिससे मैं गुजर रही हूं.’’

उधर सोमनाथ भारती ने इस मामले पर कहा कि पत्नी द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मुझे अपनी मां और राजनीति को छोडने का दबाव बनाती रही है. लेकिन मैं उनकी इस बात को कभी नहीं मान सकता. मैं अपनी मातृभूमि की सेवा करना और अपनी मां को कभी नहीं छोड सकता. उन्होंने कहा कि घरेलू मामले को उन्हें पब्लिक प्लेस में ले जाने की क्या जरुरत थी. सोमनाथ ने कहा कि मैं अभी भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. मैं जब घर जाउंगा तो इस मामले में उनसे बात करुंगा. सोमनाथ भारती अभी केरल में हैं.

महिला की शिकायत के बाद आज दिल्ली महिला आयोग ने इस संबंध में सोमनाथ भारती को नोटिस भेजा है. आयोग ने 26 जून तक उनसे जवाब मांगा है.दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी लिपिका भारती ने यहां शिकायत की है कि वह मानसिक रुप से काफी पीडित है, उनका पति उसे मारता-पीटता था, गाली देता था और जान से मारने की धमकी देता था.

His (Somnath Bharti) wife is distressed, said she ws beaten, verbally abused & given death threats: Barkha Singh, DCW pic.twitter.com/lAiy09Vp9w
— ANI (@ANI_news) June 10, 2015

सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. यह पूर्व में कानून मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन नाइजीरियाई महिला मामले में विवादों में आने के बाद इन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र तोमर के इस्तीफे के बाद से अरविंद केजरीवाल सोमनाथ भारती व अलका लांबा के नाम पर भी विचार कर रहे थे लेकिन अंततः उन्होंने कपिल मिश्रा के नाम पर मुहर लगायी.

गौरतलब है कि इससे पहले, लिपिका द्वारका पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा चुकी हैं. लिपिका के मुताबिक, सोमनाथ भारती से उनकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें