नयी दिल्ली :कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन यहां आज मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी एआइसीसी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. उम्मीद जतायी जा रही हैकि कांग्रेस के इस सम्मेलन में किसानों की समस्या और विवादास्पद भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला बोल जाएगा.
पिछले साल के लोकसभा चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का इस प्रकार का यह पहला सम्मेलन है. पूरे दिन चलने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी करेंगी और ऐसा माना जा रहा है कि वह नरेन्द्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखा हमला करेंगी.
56 दिन के अवकाश से वापस आकर बार-बार अपना आक्रामक अंदाज दिखाने वाले राहुल गांधी द्वारा इस सम्मेलन में सरकार पर एक ताजा हमला किये जाने की संभावना है. इस सम्मेलन में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं. कांग्रेस नौ राज्यों में सत्ता में जिनमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम , मिजोरम , मणिपुर, कर्नाटक , केरल , उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.