नयी दिल्ली : आइआइटी-दिल्ली के संचालन मंडल की ओर से के. गुप्ता को संस्थान का अंतरिम निदेशक के तौर पर नामित किए जाने की खबर है क्योंकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय मौजूदा निदेशक आर शेवगांवकर को पदमुक्त करने की तैयार है. गुप्ता आइआइटी-दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ व्यख्याता हैं और शेवगांवकर का नोटिस अवधि पूरी होने के साथ कार्यभार संभाल सकते हैं.
शेवगांवकर का नोटिस पीरियड आगामी 11 जून को पूरा हो रहा है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गुप्ता फिलहाल छुट्टी पर हैं और ऐसे में मंडल ने सिफारिश की है कि गुप्ता के पदभार संभालने तक अंशुल कुमार इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. कुमार कंप्यूटर विज्ञान विभाग में शिक्षक हैं.
शेवगांवकर ने मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी संस्थान स्थापित करने संबंधी कदम को लेकर हुए विवाद की खबरों के बीच बीते साल दिसंबर महीने में इस्तीफा दिया था.