नयी दिल्ली : ग्रीनपीस इंडिया विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा और मूलभूत अधिकारों का मुद्दा उठाएगा. सरकार ने उसका एफसीआरए पंजीकरण निलंबित कर दिया है और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंक खातों पर रोक लगा दी है.
ग्रीनपीस इंडिया की सदस्य प्रिया पिल्लई ने कहा कि संगठन सभी राजनीतिक दलों से बात करेगा और उनसे कहेगा कि वे मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए खडे हों. पिल्लई को हाल में लंदन जाने वाली एक उडान से तब उतार लिया गया था जब वह मध्य प्रदेश के महान में कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर ब्रिटिश सांसदों के समक्ष अपनी बात रखने के लिए लंदन जा रही थीं.