मुम्बई : निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक एवं भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस दिल्ली पर एक मामूली आग लगने की जानकारी मिली है जो कि मुम्बई गोदी में खडा था. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आईएनएस दिल्ली पर मामूली आग छह जून को बंदरगाह में सुबह करीब सवा छह बजे लगी.’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि पोत के चालक दल के सदस्यों ने पोत पर मौजूद प्रणाली से आग पर तत्काल नियंत्रण पा लिया.
इसमें कहा गया है कि नौसेना ने आग लगने के कारणों और उससे हुई क्षति का पता लगाने के लिए एक जांच का आदेश दे दिया है. विज्ञप्ति में कहा गया कि सुरक्षा उपाय के तहत दमकल की गाडियों को बुलाया गया लेकिन उनकी जरुरत नहीं पडी.