ढाका : बांग्लादेशी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से आयोजित राजकीय भोज में लजीज शाकाहारी पकवान का आनंद लिया. इच्छा के अनुरुप प्रधानमंत्री को शाकाहारी भोजन परोसा गया. इस भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. हसीना के आग्रह पर ममता इस भोज में शामिल हुईं और इसके लिए उन्होंने ढाका से कोलकाता लौटने के अपने कार्यक्रम में भी कुछ घंटे का विलंब किया.
पैन पैसेफिक सोनारगांव होटल में आयोजित इस भोज में हसीना सरकार के वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष भारतीय एवं बांग्लादेशी राजनयिक शामिल हुए. मोदी इसी होटल में ठहरे हुए हैं. इस भोज में मोदी के लिए शाकाहारी शामी कबाब, पनीर बटर मसाला, दाल तडका और हैदराबादी शाकाहारी बिरयानी परोसी गई.
प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं. पकवानों में बंगाली पकवान पोटोल डोलना, खिचडी और कच्चे आम की चटनी भी परोसी गई. इस भोज में शामिल दूसरे व्यंजनों में खमन ढोकला, सलाद भी शामिल रहा. मेहमानों के लिए रसगुल्ले और फल भी थे.