मुंबईः महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच एक बार फिर तलवारें खिचती नजर आ रही है. शिवसेना नेता रामदास कदम ने महाराष्ट्र में गृहमंत्रालय को लेकर बयान दिया है कि उन्हें यह पद चाहिए क्योंकि वह भ्रष्ट मंत्री और नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बहुत भ्रष्टाचार किया है उन्हें जेल भेजना जरूरी है. मैंने चुनाव के दौरान भी गृह मंत्रालय की मांग की थी. मैंने यह साफ किया है कि मुझे यह पद क्योंचाहिए इसलिए मैं एक बार फिर गृहमंत्रालय की मांग करता हूं.
Advertisement
शिवसेना औऱ भाजपा के बीच गृहमंत्री के पद को लेकर एक बार फिर खिंची तलवार
मुंबईः महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच एक बार फिर तलवारें खिचती नजर आ रही है. शिवसेना नेता रामदास कदम ने महाराष्ट्र में गृहमंत्रालय को लेकर बयान दिया है कि उन्हें यह पद चाहिए क्योंकि वह भ्रष्ट मंत्री और नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बहुत […]
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी निशाने पर लिया है. हाल में ही मुख्यमंत्री फडणवीस को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आड़े हाथ लेते हुए लिखा था कि फडणवीस के अंशकालिक गृहमंत्री होने की धारणाओं के विपरीत गृह मंत्रालय में अतिरिक्त समय देते हैं. ध्यान रहे कि भाजपा और शिवसेना ने कई सालों का रिश्ता तोड़कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव के बाद भाजपा ने शिवसेना से गंठबंधन किया. मंत्री पद को लेकर दोनों के बीच काफी खींचतान रही और अंत में दोनों के बीच समझौता हुआ. समय- समय पर दोनों के बीच मतभेद साफ नजर आते हैं. ऐसा ही मतभेद गृहमंत्री के पद को लेकर नजर आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement