जम्मू : सिख युवकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन जम्मू, कठुआ, पुंछ और राजौरी जिलों में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एक कांस्टेबल को चाकू मार दिया और राइफल भी छीन ली. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रदर्शन के उग्र होने के बाद दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दी गयी है. वहीं पांच जिलों के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.जम्मू के एसएसपी को हटा दिया गया है.
शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर-जम्मू, जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को ठप कर दिया और टायर जलाये. गुरुवार को जम्मू में झड़प के दौरान हुई एक युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कश्मीर के अलावा पुंछ, राजौरी समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन किया. सैकड़ों सिखों ने खालिस्तानी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टरों को हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था और सड़कें ठप कर दी थी. इसके अलावा, शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने दिगियाना, गंगयाल, कनाल, तालाब तिलू, रेहाड़ी, बख्शीनगर, नरवाल व गोले गुजराल में भी प्रदर्शन किया.
इधर, जम्मू शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है. अधिकारियों ने स्थिति ‘तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में’ बतायी. पूर्वी जम्मू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफीक ने कहा कि जम्मू शहर के गंगयाल क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने कांस्टेबल जोगिंदर पाल पर चाकू से हमला कर उसकी राइफल लेकर भाग गये. पाल को जीएमसी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है. हालांकि, हमने कुछ लोगों से राइफल बरामद कर ली है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले बुधवार को एक सिख प्रदर्शनकारी ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार पर हमला कर दिया था. जीएमसी अस्पताल में उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.
शांति की अपील
जम्मू में सभी धर्मो के नेता धरने पर बैठे और उन्होंने पुलिस गोलीबारी में युवक की मौत की निंदा करते हुए शांति का आह्वान किया. वहीं, मुख्यमंत्री सईद व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने लोगों से शांति की अपील की.
राजनाथ सिंह को स्थिति से कराया गया अवगत
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह को स्थिति से अवगत कराया. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की और स्थिति के बारे में पूछा. इधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की.
इधर, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को 1984 के दंगों में क्लीन चिट मिलने के बाद शुक्रवार को सिख समूह ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह 11:30 बजे 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए. उनके हाथ में पोस्टर थे और वह नारे लगाते हुए सोनिया गांधी के इस्तीफे, टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कांग्रेस ने गुरुवार को हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के उन दावों को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने सीबीआइ के सामने यह दावा किया था कि जगदीश टाइटलर ने उसे बताया था कि 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उसे क्लीन चिट मिली थी.