27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया टुडे-सी-वोटर यूथ सर्वे : मोदी बनें देश के अगले प्रधानमंत्री

पहली बार मतदान करने के लिए तैयार 15 करोड़ युवा ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में खुल कर रखे विचार, कहानयी दिल्ली: भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए देश के युवाओं की भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही […]

पहली बार मतदान करने के लिए तैयार 15 करोड़ युवा ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में खुल कर रखे विचार, कहा

नयी दिल्ली: भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए देश के युवाओं की भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं. इंडिया टुडे-सी-वोटर यूथ सर्वे के मुताबिक, पहली बार वोट डालने वाले वोटरों में ज्यादातर चाहते हैं कि मोदी पीएम बनें. करीब 15 करोड़ युवा अगले साल होनेवाले चुनावों में पहली बार अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से करीब आधे युवा चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश की कमान अपने हाथों में लें. 47 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि मोदी पीएम बनें, जबकि 34 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. सर्वे 2013 में पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने अपना वोट दिया. इन युवाओं की उम्र 18 से 22 साल के बीच है. 28 राज्यों में 30 अगस्त से पांच सितंबर के बीच यह सर्वे कराया गया.

15 से शुरू होगा मोदी का यूपी अभियान, साथ होंगे राजनाथ
लखनऊ:लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत कांग्रेस के गढ़ झांसी, कानपुर और बहराइच में रैलियों से करेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 15 अक्तूबर को कानपुर, 25 अक्तूबर को झांसी और छह नवंबर को बहराइच में रैली करेंगे. कानपुर, झांसी व बहराइच सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं. कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य क्रमश: कानपुर और झांसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. बहराइच सीट से कांग्रेस के कमांडो कमल किशोर सांसद हैं.

पाठक ने कहा कि रैलियों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित प्रदेश के कई अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे.

महंगाई भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

90%युवा वोट करना चाहते हैं, तो 6.4% नहीं. 25.5%के लिए महंगाई, तो 21.1% के लिए भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है. 15.4%युवाओं ने नौकरी के लिए वोट दिया, जबकि महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को 14.3%का साथ मिला. 8.9%युवा ने शिक्षा के लिए वोट किया.

शांतिप्रिय हैं देश के युवा
देश के युवा को आक्रामक माना जाता है, लेकिन सर्वे के मुताबिक, वे शांतिप्रिय हैं. युवाओं से पूछा गया कि भारत को चीन से जंग लड़नी चाहिए, तो 18} ही इसके पक्ष में थे. 69%ने इसका विरोध किया. 52%युवा नहीं चाहते कि पाक से जंग हो. 30%पाक से युद्ध के पक्ष में हैं.

यूपीए से युवा का मोहभंग
34%युवा चाहते हैं कि केंद्र में एनडीए की सरकार आये. 26%फिर से यूपीए को सत्ता सौंपने के पक्ष में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें