फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में आत्महत्या करने से बचाने के बाद नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती के साथ 20 दिनों तक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस प्रवक्ता 25 वर्षीय युवती की शिकायत के आधर पर बताया, पीडिता की मां ने उसे डांट दिया था जिससे नाराज होकर वह आत्महत्या करने जा रही थी. रास्ते में सिरोही निवासी संदीप उसे मिला और नौकरी दिलवाने का वादा करके युवती को अपनी बहन के घर ले गया. वहां रात में संदीप ने युवती के साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि उसके बाद संदीप अपने दोस्त संजय और गजेंद्र के साथ मिलकर युवती को गाजियाबाद ले गया, जहां तीनों ने उसके साथ फिर से बलात्कार किया. तीनों ने उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और उसके प्रताडित भी करते रहे.