श्रीनगरः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मोबाइल टावरों पर हमले के आलोक में जम्मू कश्मीर सरकार से संचार के बुनियादी ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल में मोबाइल सेवा प्रदाताओं को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमलों पर आज मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर क्यों वह घाटी में लोगों को ‘‘आश्वस्त’’ करने में असफल रहे हैं.
उमर ने ट्वीट किया, ‘‘क्या मुफ्ती सईद ने कश्मीर में सेलफोन उद्योग के संबंध में लोगों को आश्वस्त करने के लिए कुछ किया है? एक भी बयान दिया है? संभवत: नहीं.’’
नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के नेता ने कहा कि मुफ्ती ‘‘घाटी में सेलफोन सेवाओं को बंद होते देखेंगे.’’ मुख्यमंत्री सईद ने घाटी में मोबाइल टेलिकॉम प्रतिष्ठान्नों पर हुए कई हमलों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. उनका कहना है कि यह एक ‘‘अस्थायी’’ चरण है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.