उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र में आज पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी.हसनगंज के पुलिस क्षेत्रधिकारी चरनजीत सिंह ने बताया कि मोहान कस्बे के पकरा मोहल्ले में एक मकान में पटाखे बनाये जा रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से उनमें भीषण विस्फोट हो गया जिससे वह मकान तथा उसके सामने स्थित घर ढह गये.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कम से कम छह लोग मारे गये हैं तथा दो अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.