रोहतक: झूठी शान के लिए हत्या के संदिग्ध मामले में हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में एक छात्र और एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय धर्मेन्द्र का शव कुचले हुए सिर के साथ रोहतक जिले के कलानौर गांव में उसके घर के बाहर पड़ा हुआ था तो दूसरी ओर 20 वर्षीय निधि का उसके परिवार ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया था.
दोनों अच्छे दोस्त थे और रोहतक में एक कालेज में पढ़ते थे. ये दोनों मंगलवार से लापता थे जिससे दोनों के विवाह कर लेने की अफवाह फैली हुई थी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिवार अपने अपने घर छोड़कर भाग चुके हैं. दोनों परिवारों का अता पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. खाप पंचायत के नियमों के अनुसार एक ही गांव या समुदाय में शादी करने की अनुमति नहीं है.