श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जम्मू कश्मीर सीमेंट्स कार्यालय की इमारत में आज आग लग गई जिसके कारण विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुख्यालय को भी नुकसान पहुंचा. दमकल और आपात सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जेके सीमेंट्स कार्यालय की इमारत में आग सुबह छह बजे लगी थी जो पास के नवा-इ-सुबह (नेशनल कॉन्फेंस का मुख्यालय) में भी फैल गई.
अधिकारी ने बताया कि दमकल की 14 गाडियों को मौके पर भेजा गया और आग को काबू में कर लिया गया. आग बुझाने के क्रम में दमकल विभाग के चार कर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे में जेके सीमेंट्स की इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा जबकि नवा-इ-सुबह के कुछ हिस्से को नुकसान हुआ.