गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अतिक्रमण विरोधी दल पर एक आश्रम के कुछ कर्मचारियों और एक स्थानीय बिल्डर के गुर्गों ने आज कथित रुप से हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि कौशांबी में एक अवैध निर्माण को रोकने गए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारियों पर आश्रम के कर्मचारियों ने हमला कर दिया. उन्होंने स्थानीय बिल्डर को भी फोन किया, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे उसके गुर्गों ने भी जीडीए दल पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि जीडीए दल पर पथराव के साथ साथ डंडों से हमला किया गया. हमलावरों ने इन अधिकारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए. उन्होंने कहा कि जीडीए अधिकारियों की शिकायत पर यहां इंदरापुरम पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह आश्रम एक विवादित जमीन पर बना हुआ है और इसके मालिकाना हक से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है.