चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने तिरुचेंदूर विधानसभा क्षेत्र से द्रमुक विधायक अनिता राधाकृष्णन की ओर से दायर वह याचिका आज खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दाखिल एक चुनावी अर्जी को निरस्त करने की मांग की थी.
याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति के. रविचंद्र बाबू ने कहा कि प्रतिद्वंदी अन्नाद्रमुक उम्मीदवार मनोहर की ओर से दायर चुनावी याचिका में लगाए गए आरोप सुनवाई के योग्य हैं और इसे खारिज नहीं किया जा सकता.
साल 2011 में तमिलनाडु विधानसभा के चुनावों में अनिता राधाकृष्णन निर्वाचित घोषित किए गए थे. मनोहर ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में आरोप लगाए हैं कि चुनावों में धांधली हुई. याचिका में अनिता राधाकृष्णन के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गयी थी.