जयपुर: प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह 21 सितम्बर को एक दिन की राजस्थान यात्रा पर आयेंगे.प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर जिले के किशनगढ में अन्तर्राष्टरीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. जयपुर में जवाहरलाल नेहरु सोलर मिशन के सौर उर्जा संयंत्र का लोकार्पण करेंगे और ‘जयपुर मेट्रो’ के चांदपोल, छोटी चौपड व बडी चौपड […]
जयपुर: प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह 21 सितम्बर को एक दिन की राजस्थान यात्रा पर आयेंगे.प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर जिले के किशनगढ में अन्तर्राष्टरीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. जयपुर में जवाहरलाल नेहरु सोलर मिशन के सौर उर्जा संयंत्र का लोकार्पण करेंगे और ‘जयपुर मेट्रो’ के चांदपोल, छोटी चौपड व बडी चौपड की भूमिगत मेट्रो ट्रेक की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह विशेष वायुयान से सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और कुछ देर बाद वहीं से किशनगढ के लिये रवाना हो जायेंगे. प्रधानमंत्री किशनगढ में अन्तर्राष्टरीय हवाई अड्डा स्थल पर पहुंचकर हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद वापस हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मध्याह्न बाद जयपुर में जवाहरलाल नेहरु नेशनल सोलर मिशन के पहले चरण में निर्मित सौर उर्जा संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद‘जयपुर मेट्रो’ के चांदपोल, छोटी चौपड, बडी चौपड की भूमिगत मेट्रो मार्ग की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनसभा को सम्बोधित करने के बाद विशेष वायुयान से दिल्ली के लिये प्रस्थान कर जायेंगे.सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह की प्रस्तावित जयपुर, किशनगढ यात्रा की तैयारियों के लिये जयपुर और अजमेर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा प्रबन्धों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
22 को सोनिया करेंगी दौरा-कांग्रेस अध्यक्ष एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी 22 सितम्बर को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगी.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी 22 सितम्बर को बाडमेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास करने के पश्चात वहां पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय रैली एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगी.
उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी भीलवाडा में मेमू कोच फैक्टरी का शिलान्यास करने के बाद गुलाबपुरा में संभाग स्तरीय रैली एवं जनसभा को सम्बोधित करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष डा. चन्द्रभान, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी अशोक तंवर कल बाडमेर और भीलवाडा जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे.