ईटानगर : दलगत भावना से ऊपर उठकर अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तिब्बत के साथ भारत की एकजुटता का प्रदर्शन करने और चीन की सरकार के साथ इस बारे में तत्काल बातचीत शुरु करने का आग्रह किया है ताकि सकारात्मक समाधान निकाला जा सके.
प्रधानमंत्री को कल भेजे ज्ञापन में राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि स्थायी समाधान निकालना तिब्बती लोगों के हित में है जो भारत और एशिया की सुरक्षा के लिए फायदेमंद होगा.
नेताओं ने कहा, पारंपरिक तौर पर अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन स्वतंत्र तिब्बत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार होता था. इसलिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों का तिब्बत के लोगों के साथ सहानुभूतिपूर्ण, पवित्र और एकजुटतापूर्ण रुख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को तिब्बत पर समाधान निकालने के लिए बिना किसी शर्त के बातचीत को प्रोत्साहित करना चाहिए.
इस ज्ञापन पर अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुकुट मिथि, राकांपा के राज्य इकाई के प्रमुख खाहफा बेंगिया, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ताइ तगाक आदि शामिल हैं.