गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस आतंकवादी अब्दुल करीम उर्फ टुण्डा को कल शाम कस्बा पिलखुवा ले गयी, जहां पोटेशियम के कारोबारियों के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी. इसके साथ ही इस कारोबार में संलिप्त रहे व्यापारियों से भी पूछताछ की जा सकती है.
दिल्ली पुलिस प्रकोष्ठ के प्रभारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि कस्बा पिलखुवा के रहने वाले इस आंतकवादी को इस कस्बे में लाने का मतलब उसके उन ठिकानों का पता लगाना है, जिनसे यह पोटेशियम खरीदता था. उन्होंने बताया कि पोटेशियम का कारोबार करने वाले दुकानदारों की एक सूची खुफिया विभाग वरिष्ठ अधिकारियों को भेज चुका है. हालांकि, सख्ती के चलते कारोबारी पोटेशियम के लाईसेंस प्रशासन को कुछ वर्ष पहले ही वापस लौटा चुके है. उन्होंने बताया कि पोटेशियम के कुछ लाइसेंस दादरी, मुरादनगर व गढ के लोगों के नाम पर भी बने थे. इसमें एक लाइसेंस स्थानीय सपा नेता के नाम से भी था. इस कारोबार में कमाई अधिक होने के साथ ही बाहर के व्यापारी भी सक्रिय हो गये थे.
नेगी ने बताया कि पूछताछ में टुंडा ने बताया था कि जब उसने रेल व अन्य स्थानों पर बम विस्फोट की वारदात को अंजाम दिया, तब उसने छपाई में काम आने वाले इस विस्फोटक पदार्थ को पिलखुवा से खरीदा था. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम टुंडा से पूछताछ करके कई जानकारियां एकत्र करने में जुटी हुई है. समय आने पर पुलिस टीम लाईसेंस की आड में अवैध रुप से इस कारोबार में जुडे लोगों का भंडाफोड करेगी और दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगी.