ऐजल : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी मिजोरम में 20 सितंबर को खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक शुरुआत कर देंगी लेकिन राज्य के एक मंत्री ने आज कहा कि योजना के वास्तविक कार्यान्वयन में कुछ और समय लगेगा.
कांग्रेस शासित इस राज्य में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री एच रोहलुना ने बताया कि 20 सितंबर को ऐजल दौरे पर आ रही सोनिया गांधी राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना की शुरुआत करेंगी.
उन्होंने कहा लेकिन इस योजना का तत्काल कार्यान्वयन संभव नहीं है क्योंकि वास्तविक कार्यान्वयन से पहले कई मुद्दे हल किए जाने हैं. मंत्री ने उम्मीद जतायी कि केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री के वी थॉमस द्वारा 4 अक्तूबर को नयी दिल्ली में बुलायी गयी बैठक खाद्य सुरक्षा योजना के अनसुलझे मुद्दों के समाधान के लिए अहम होगी.
मुख्यमंत्री ललथनहवला ने पूर्व में कहा था कि राज्य सरकार अपनी वित्तीय और अन्य समस्याओं के बावजूद योजना के कार्यान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.