मुंबई : गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने आज मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भगवान गणोश को विदाई दी और इसके साथ ही दस दिनों से चल रहा उत्सव संपन्न हुआ.
मुंबई में प्रतिमाओं का विसजर्न सुबह से शुरु हो गया था और श्रद्धालु गिरगाम चौपाटी, जुहू बीच और शिवाजी पार्क में एकत्र होने लगे ताकि उनकी आखिरी झलक पा सकें. मुंबई के स्थानीय निकाय के अनुसार भगवान गणेश की करीब दो लाख प्रतिमाएं समुद्र और कृत्रिम जलाशयों में विसजिर्त की जाएंगी.
नगर में सुरक्षा सख्त कर दी गयी है और आतंकवादी घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की बड़े पैमाने पर तैनाती की गयी है. मुंबई पुलिस के 25 हजार जवानों के अलावा आरपीएफ, सीआरपीएफ, आरएएफ और बीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. विभिन्न महत्चपूर्ण स्थानों पर बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते भी तैनात किए गए हैं वहीं उन सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं जहां भक्तगण प्रतिमाओं को विसजर्न कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते गिरगाम चौपार्टी पर प्रतिमा विसजर्न के दौरान कई श्रद्धालु स्टिंगरे (एक प्रकार की बड़ी मछली) के काटने से जख्मी हो गए था उस घटना को देखते बीएमसी ने गिरगाम चौपाटी पर एक एंबुलेंस तैनात किया है.
नगर के मेयर सुनील महाप्रभु ने कहा कि हमने पिछली घटना के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए गिरगाम चौपाटी के लिए विशेष व्यवस्था की है. उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे विसजर्न के समय बच्चों का खास ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि भक्तों को ज्वार के समय का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.