संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक का वह ‘स्वागत’ करेंगे.
संरा प्रमुख ने यह उम्मीद भी जताई कि दोनों प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तनाव घटाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.बान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं महासभा के सत्र से इतर इस तरह की बैठक का जोरदार स्वागत करुंगा.’’ ‘‘ उनसे दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के नेताओं के बीच बैठक की संभावना के बारे में पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही.
बान ने कहा कि वह नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर चिंतित हैं और इस मुद्दे का निपटारा दोनों नेताओं को करना चाहिए क्योंकि वे संरा महासभा के 68 वें सत्र के लिए न्यूयार्क आ रहे हैं.