नवी मुंबई: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अच्छे कामकाज को लेकर उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल द्वारा किए गए अच्छे कामकाज को लेकर उन्हें कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.’’उन्होंने यहां वाशी में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘राहुल ने जो काम किए हैं वह 2014 में लोकसभा चुनाव में दिखेंगे और आखिरकार हमें फायदा होगा.’हालांकि, प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पर फैसला पार्टी के उच्चतम स्तर पर किया जाएगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘मोदी महज गुजरात का प्रचार कर रहे हैं..यह वक्त ही बताएगा कि कौन सर्वश्रेष्ठ है.’’