नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद दो देशों की यात्रा के बाद आज रात स्वदेश लौट आए. इस दौरान उन्होंने किर्गिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया. वहां उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज से भी मुलाकात की.
खुर्शीद उज्बेकिस्तान भी गए, जहां उन्होंने वहां के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. खुर्शीद की यात्रा की खास बात अजीज के साथ उनकी बैठक रही जिसमें पाकिस्तान ने भारत को सूचित किया कि उसने मुंबई हमला मामले के लिए नया अभियोजक नामित किया है और अहम भारतीय गवाहों से जिरह के लिए 23 सितंबर को अपने न्यायिक आयोग को भारत भेजेगा.
भारतीय मंत्री ने अजीज से यह भी कहा कि न्यूयार्क में इस महीने के उत्तरार्ध में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण होना चाहिए. एससीओ में भारत ने छह सदस्यीय समूह में पूर्ण सदस्य के दज्रे की मांग की. भारत ने कहा कि वह उसके साथ सुरक्षा संबंधित सहयोग और खासतौर पर आतंकवाद निरोधी तंत्र को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक है.