चेन्नई: सस्ते टिफिन सेंटर के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 10 रुपये प्रति बोतल की दर पर एक लीटर मिनरल वाटर उपलब्ध कराने की योजना आज शुरु की जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को वाजिब दर पर गुणवत्तपूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके. जयललिता ने यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर गुम्मिदिपूंदी में सार्वजनिक क्षेत्र के ‘अम्मा पेयजल’ संयंत्र का वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए यहां से उद्घाटन किया. इस संयंत्र की दैनिक क्षमता 3 लाख लीटर की है.
इस संयंत्र की स्थापना स्टेट एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए की गई है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ भारत में पहली बार पेयजल संयंत्रों की स्थापना सरकारी परिवहन निगमों द्वारा की जा रही है जिससे गरीब लोगों को सस्ती लागत में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.’’