नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई एक बैठक में राजग सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर 26 मई को दूरदर्शन के किसान टीवी चैनल की शुरुआत की तैयारियों पर चर्चा हुई.
सूत्रों के अनुसार आज शाम को करीब आधे घंटे की बैठक में सूचना और प्रसारण मंत्री अरण जेटली, सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड और मंत्रालय तथा प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में प्रधानमंत्री को चैनल की शुरुआत की तैयारियों और उसकी विषयवस्तु के बारे में बताया गया.
अधिकारियों ने बताया कि मोदी 26 मई को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में किसानों के लिए 24 घंटे कार्यक्रम प्रसारित करने वाले चैनल की शुरुआत करेंगे.