नयी दिल्ली: 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक23सितंबर को होने जा रही है,जिसमें हंगामा होने के आसार हैं.बैठक में उस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी जानी है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दी गई है तथा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दोषी ठहराया गया है.
बैठक को लेकर तलवारें खिंच चुकी हैं.भाजपा और वाम दलों के सदस्य रिपोर्ट के मसौदे का विरोध करने की तैयारी में हैं.वे इस पर अपना कड़ा असहमति नोट दे सकते हैं या फिर वोटिंग की भी मांग कर सकते हैं.
हाल में भाजपा से अलग होने वाली जद (यू) के इसमें दो सदस्य हैं.जद (यू) का रूख क्या रहेगा,यह काफी महत्वपूर्ण है.इसके अलावा इसमें राज्यसभा का एक मनोनीत सदस्य भी है.जेपीसी में20सदस्य लोकसभा से और10राज्यसभा से हैं.
जेपीसी के चेयरमैन पी.सी.चाको ने कहा,‘‘बैठक23सितंबर को बुलाई गई है.प्रक्रियाओं के तहत मसौदा रिपोर्ट जारी करने के बाद इसे स्वीकार करने के लिए बैठक बुलाई जाती है.मैं नहीं जानता कि क्या कुछ सदस्य चर्चा की मांग करेंगे. लेकिन मैंने इसका विकल्प खुला रखा है.’’