27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2जी : जेपीसी की बैठक 23 सितंबर को, हंगामे के आसार

नयी दिल्ली: 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक23सितंबर को होने जा रही है,जिसमें हंगामा होने के आसार हैं.बैठक में उस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी जानी है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दी गई है तथा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दोषी ठहराया गया है. बैठक को लेकर […]

नयी दिल्ली: 2जी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक23सितंबर को होने जा रही है,जिसमें हंगामा होने के आसार हैं.बैठक में उस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी जानी है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दी गई है तथा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दोषी ठहराया गया है.

बैठक को लेकर तलवारें खिंच चुकी हैं.भाजपा और वाम दलों के सदस्य रिपोर्ट के मसौदे का विरोध करने की तैयारी में हैं.वे इस पर अपना कड़ा असहमति नोट दे सकते हैं या फिर वोटिंग की भी मांग कर सकते हैं.समिति में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के12सदस्य हैं.इसमें कांग्रेस के11तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक सदस्य है.सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी का एक तथा बसपा के दो सदस्य हैं.समिति के सदस्यों में विपक्षी भाजपा के6,बीजू जनता दल का एक,तृणमूल कांग्रेस का एक,भाकपा का एक,माकपा का एक,द्रमुक का एक और अन्नाद्रमुक का एक सदस्य है.

हाल में भाजपा से अलग होने वाली जद (यू) के इसमें दो सदस्य हैं.जद (यू) का रूख क्या रहेगा,यह काफी महत्वपूर्ण है.इसके अलावा इसमें राज्यसभा का एक मनोनीत सदस्य भी है.जेपीसी में20सदस्य लोकसभा से और10राज्यसभा से हैं.

जेपीसी के चेयरमैन पी.सी.चाको ने कहा,‘‘बैठक23सितंबर को बुलाई गई है.प्रक्रियाओं के तहत मसौदा रिपोर्ट जारी करने के बाद इसे स्वीकार करने के लिए बैठक बुलाई जाती है.मैं नहीं जानता कि क्या कुछ सदस्य चर्चा की मांग करेंगे. लेकिन मैंने इसका विकल्प खुला रखा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें