नयी दिल्ली: भारत ने आज कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार जकीउर रहमान लखवी की जेल से रिहाई का कारण पाकिस्तान की विभिन्न एजेंसियों का इस मामले में ‘‘गैरजिम्मेदाराना और अप्रभावी तरीके से’’ निपटना था.
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने यह भी कहा कि माफिया सरगना दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में रह रहा है तथा सरकार उसे यहां लाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उसे कानून की जद में लाया जा सके.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने सभी प्रासंगिक दस्तावेज, लखवी के खिलाफ सभी सबूत दिए हैं. लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियों ने उन दस्तावेजों को उचित तरीके से अदालत के समक्ष नहीं पेश किया. इस वजह से वह जेल से रिहा हो गया. इस मामले में उनका रवैया काफी गैरजिम्मेदाराना और अक्षम था.
मुंबई के 1993 के सिलसिलेवार विस्फोटों के प्रमुख आरोपी दाउद का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि माफिया सरगना पाकिस्तान में रह रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ दाउद पाकिस्तान में है. इसमें कोई संदेह नहीं है. हम उसे वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन मैं कोई समयसीमा नहीं बता सकता क्योंकि पाकिस्तान हमारे अनुरोध पर सहयोग नहीं कर रहा है.’’
यह पूछे जाने पर कि ‘‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’’ के हिस्सा के तौर पर भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी प्रासंगिक मुद्दों पर गौर करते हुए कोई उचित फैसला करेगी क्योंकि इससे ‘‘लोगों की भावना’’ जुडी है.