28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले दिल्ली सरकार के विज्ञापन जल्द हटाए जाएंगे

नयी दिल्ली: सरकारी विज्ञापनों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तस्वीरों वाले दिल्ली सरकार के विज्ञापन राष्ट्रीय राजधानी से जल्द हटाए जाएंगे. प्रिंट विज्ञापनों और कल टीवी पर जारी हुए एक विज्ञापन में केजरीवाल लोगों से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ लडाई लडने की अपील करते दिखाई देते हैं.उच्चतम […]

नयी दिल्ली: सरकारी विज्ञापनों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तस्वीरों वाले दिल्ली सरकार के विज्ञापन राष्ट्रीय राजधानी से जल्द हटाए जाएंगे.

प्रिंट विज्ञापनों और कल टीवी पर जारी हुए एक विज्ञापन में केजरीवाल लोगों से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ लडाई लडने की अपील करते दिखाई देते हैं.उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि सरकारी विज्ञापनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश को छोडकर अन्य नेताओं की तस्वीरें प्रकाशित नहीं की जा सकतीं.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और मुख्यमंत्री या अन्य किसी मंत्री की तस्वीर वाले विज्ञापनों को हटा देंगे. सभी प्रिंट विज्ञापन हटा दिए जाएंगे. हमें अभी टीवी कमर्शियल्स के प्रसारण पर निर्देश को पढना है, और यदि वे भी इसके अंतर्गत आते हैं तो उन्हें भी हटा दिया जाएगा.’’

दिल्ली सरकार ने हाल में शुरु की गई भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन-1031-के अनेक विज्ञापन दिल्ली में लगाए हैं जिनमें केजरीवाल की तस्वीरें भी हैं. सरकार द्वारा इन विज्ञापनों को आज हटा दिए जाने की संभावना है.

कल 39 सेकंड का एक टीवी विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें केजरीवाल बता रहे हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर किस तरह बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को ज्यादा मुआवजा देने में सफल हुई. अधिकारी ने कहा कि हालांकि सरकार इस विज्ञापन को भी वापस ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें