मुजफ्फरनगर : स्वयं भू ‘संत’ आसाराम के खिलाफ मामले के गवाह अखिल गुप्ता के परिवार की सुरक्षा पानीपत में एक अन्य मुख्य गवाह पर हमले के बाद बढा दी गयी है. गुप्ता की कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. नयी मंडी के एसएचओ अरुण सिंह ने आज बताया कि पानीपत में एक गवाह पर हमले के बाद मृत अखिल गुप्ता के परिवार की सुरक्षा पुख्ता कर दी गयी है.
आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में गुप्ता मुख्य गवाह था. 11 जनवरी 2015 को अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी. इस बीच मृतक के पिता नरेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वे दहशत में जी रहे हैं क्योंकि पुलिस उनके बेटे की हत्या होने के चार महीने बाद भी आरोपियों को नहीं पकड पाई है. गौरतलब है कि अज्ञात हमलावरों ने कल हरियाणा के पानीपत में महेंद्र चालवा को गोली मार दी थी. वह आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ बलात्कार के मामले का मुख्य गवाह है.