मेरठ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर तंज कसते हुए आज यहां कहा कि वह खुद को ‘रॉक स्टार’ समझते हैं. यहां किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आये अजित ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मंच पर भाषण देते समय ऐसे घूमते हैं मानों वह कोई ‘रॉक स्टार’ हो.
आकाशवाणी से मन की बात में भी मोदी केवल अपने मन की बात कहते हैं. स्वच्छता अभियान और गंगा स्वच्छता अभियान पर तंज कसते हुए अजित सिंह ने कहा कि एक साल में गंगा की सूरत कहीं भी नहीं बदली है. उन्होंने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर कहा कि देश का किसान आत्महत्या कर रहा है और प्रधानमंत्री हैं कि विदेशी दौरों में व्यस्त हैं.