30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने चीन के साथ पीओके में चीनी निवेश का मुद्दा उठाया :विदेश सचिव

नयी दिल्ली: पिछले महीने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीन के भारी भरकम निवेश को लेकर भारत ने चीन के साथ अपनी चिंता जाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्र से पहले यह खुलासा किया गया है. विदेश सचिव एस जयशंकर से जब पीओके […]

नयी दिल्ली: पिछले महीने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीन के भारी भरकम निवेश को लेकर भारत ने चीन के साथ अपनी चिंता जाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्र से पहले यह खुलासा किया गया है.

विदेश सचिव एस जयशंकर से जब पीओके में परियोजनाओं के विकास में चीन द्वारा पाकिस्तान को मदद देने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यहां चीनी राजदूत के साथ मामले को उठाया गया. बीजिंग में हमारे भारतीय राजदूत के साथ भी मामले को उठाया गया.’’ शी ने पाकिस्तान यात्र के दौरान पीओके के रास्ते रणनीतिक आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण के लिए 46 अरब डॉलर की सहायता देने की बात कही थी.

मोदी की छह दिवसीय चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि सभी तीनों देशों के साथ प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढाने के लिए समझौते किये जाएंगे.

राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ मोदी की मुलाकात के दौरान चीन के साथ सीमा मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने सीधा उत्तर नहीं देते हुए कहा कि विशेष प्रतिनिधियों के बीच 18 दौर की बातचीत हुई है और दोनों पक्ष अभी अंतिम स्तर पर नहीं पहुंचे हैं.

हालांकि उन्होंने कहा कि सभी द्विपक्षीय मुद्दों और चुनौतियों पर प्रगति के बारे में बातचीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें