30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनावों में राहुल करेंगे नेतृत्व :पायलट

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी को पेश किये जाने से जुड़े सवालों को किनारे करते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि राहुल लोकसभा चुनाव में और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आगे रहकर कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे. पायलट ने कहा, […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी को पेश किये जाने से जुड़े सवालों को किनारे करते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि राहुल लोकसभा चुनाव में और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आगे रहकर कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे.

पायलट ने कहा, मैं आपको यह बात बिल्कुल साफ कह रहा हूं. राहुल गांधी 2014 के चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे और अगर भगवान ने चाहा और हम जीते तो संप्रग-3 का गठन होगा और तब आप देखेंगे कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन बनता है. केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया था कि कांग्रेस चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने से बच क्यों रही है जबकि भाजपा की ओर से मोदी को जल्दी पेश किये जाने की संभावना है.

उन्होंने साक्षात्कार में कहा, आप कम चमक-दमक वाले हो सकते हैं लेकिन आपको मानवीय, मिलनसार और स्वीकार्य नेता होना पड़ेगा जो सभी को साथ लेकर चल सके. आप भले ही गंठबंधन में हों या अकेले शासन चला रहे हों, इससे फर्क नहीं पड़ता. देश बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा, मेरे विचार से कोई व्यक्ति जो जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजन से आगे निकल सके और जो पूरे भारत का सांकेतिक प्रतिनिधित्व कर सके, वह राहुल गांधी हैं.

जब पायलट को याद दिलाया गया कि 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के दौरान मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उन्होंने कहा, घोषणापत्र वाले दिन का इंतजार कीजिए. हो सकता है कि तब हम कुछ कहें लेकिन मैं आज इस बारे में कुछ नहीं कह सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें