इंफाल : मणिपुर सरकार और तीन उग्रवादी संगठनों के बीच सहमति पत्र पर हुए हस्ताक्षर के बाद 150 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.सरकार और तीन उग्रवादी संगठन कंगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी –नोंगद्रेंखोम्बा), कुकी नेशनल लिबरेशन फ्रंट (केएनएलएफ) और कुकी रिवोल्युशनरी फ्रंट (केआरएफ) के प्रतिनिधियों के बीच कल शाम एक समारोह में यह सहमति हुई.
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद 155 उग्रवादियों ने अपने हथियार डाल दिये. इस तरह से राज्य में इस साल अब तक कुल 300 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. समारोह में मुख्यमंत्री ओकराम ओबोबी सिंह, उप मुख्यमंत्री गैखंगकम और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.