नयी दिल्ली:आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जान से मारने की धमकी दी है. सोमवार को खुफिया एजेंसियों ने केंद्र को यह जानकारी दी.
इसके बाद गृह मंत्रलय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर कहा है कि आडवाणी जहां भी जायें, उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाये.
भारत-नेपाल सीमा से हाल ही में गिरफ्तार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल ने कहा था कि वह दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था. उसके दो साथी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो चुके हैं.