नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दिल्ली डॉयलॉग कमीशन पर तैनात एक अधिकारी आशीष जोशी को हटा दिया. इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम सर्विस से तीन साल के लिए डेपुटेशन पर आए आशीष जोशी को उनके मूल कैडर में नौ महीने के अंदर भेज दिया गया.
डीडीसी के उपाध्यक्ष आशीष खेतान से जब हटाने की वजह पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जोशी के हटाने की वजह उनका एनजीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना , दूरसंचार के पूर्व सचिव चन्द्रशेखर को भ्रष्ट बताना , आफिस में गुटखा खाना और मीडिया में खबरें लीक करना शामिल है.
जोशी ने आरोप लगाया कि उन्होंने डीडीसी में आप कार्यकताओं को नियुक्त करने से इंकार कर दिया था. जिसके कारण उन्हें प्रतिनियुक्ति से हटाने का पत्र रात 9 बजे भेजा गया. सुबह चार्ज सौंपने जब आफिस गए तो पता चला कि सरकारी गाड़ी भी छीन ली गयी. उधर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से इस संबंध में जब सवाल पूछा गया तो कुछ भी बताने से उन्होंने इंकार कर दिया.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक डीडीसी जोशी ने माना कि वो गुटखा खाते है लेकिन ऑफिस में नहीं.