Advertisement
भंवरी देवी की छोटी बेटी विधायक मलखान सिंह विश्नोई की जैविक संतान है, डीएनए रिपोर्ट में खुलासा
नयी दिल्ली/जयपुर : राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में एक बडा खुलासा हुआ है. डीएनए रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भंवरी की सबसे छोटी बेटी राज्य के चर्चित विधायक मलखान सिंह विश्नोई की जैविक संतान है. इसका खुलासा रविवार को सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के वैज्ञानिक बीके महापात्र ने शुक्रवार को […]
नयी दिल्ली/जयपुर : राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में एक बडा खुलासा हुआ है. डीएनए रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भंवरी की सबसे छोटी बेटी राज्य के चर्चित विधायक मलखान सिंह विश्नोई की जैविक संतान है. इसका खुलासा रविवार को सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के वैज्ञानिक बीके महापात्र ने शुक्रवार को कोर्ट में किया.
उल्लेखनीय है कि इस मामले की सीबीआइ जांच चल रही है और उसकी विशेष अदालत में इसकी सुनवाई हो रही है. विशेष अदालत में सीएफएसएल के निदेशक भी कल विशेष अदालत पहुंचे थे, लेकिन समय खत्म हो जाने की वजह से उनका बयान नहीं दर्ज हो सका था. सीबीआइ ने भंवरी देवी की एक बेटी व मलखान सिंह का रक्त नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था.
सीबीआइ के वरिष्ठ लोक अभियोजक एसएस यादव व विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने सुनवाई के अगले सत्र के लिए कुल 12 गवाहों के बयान 18 से 22 मई के बीच होगी.
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति-जनजाति मामले की विशेष अदालत में डॉ महापात्र के मुख्य परीक्षण के बयान पर मलखान सिंह की ओर से पूर्व में एतराज जताते हुए डीएनए रिपोर्ट प्रदर्शित नहीं करवाने की गुहार लगायी गयी थी., पर, न्यायाधीश ने डीएनए रिपेार्ट प्रदर्शित करवाने की अनुमति दी थी. इसी आदेश के आधार पर वैज्ञानिक महापात्र शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए और रिपोर्ट पेश की.
ध्यान रहे कि अपहरण व हत्या के इस मामले में कांग्रेस के नेताओं मलखान सिंह व महिपाल मदेरणा सहित 16 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे. राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा की भंवरी के साथ ईल सीडी भी सार्वजनिक हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement