जयपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि वास्तविक ‘मेक इन इंडिया’ देश के मजदूर और किसानों के हाथों में है जो देश को कुछ दे सकते हैं लेकिन आवश्यकता उनके महत्व को समझने की तथा उन्हें मजबूत बनाने की है.
Advertisement
वास्तविक ‘मेक इन इंडिया’ मजदूर और किसानों के हाथों में है : तुषार गांधी
जयपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि वास्तविक ‘मेक इन इंडिया’ देश के मजदूर और किसानों के हाथों में है जो देश को कुछ दे सकते हैं लेकिन आवश्यकता उनके महत्व को समझने की तथा उन्हें मजबूत बनाने की है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब और भारत के गांवों […]
उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब और भारत के गांवों का विकास पर ध्यान नहीं दिया जाता तथा अर्थव्यवस्था की मानकों को गरीब की भूख के साथ नहीं जोडा जाता है, इसी कारण महात्मा गांधी का सपना आज भी साकार नहीं हो सका
उन्होंने कहा कि बापू का सपना था लघु एवं कुटिर उद्योग को बढावा देना लेकिन क्या हुआ यह हम सब के सामने है. गरीब भारत के हमारे किसान और मजदूर देश के लिये बहुत कुछ कर सकते हैं और वास्तविक ‘मेक इन इंडिया’ उनके हाथों से बनाया जा सकता है. ‘महात्मा गांधी का सपना आजाद भारत में पूरा हुआ या नहीं’ इस विषय पर बोलते हुए तुषार गांधी ने कहा कि सरकार हजारों करोड रुपये के रोजगार प्रदान करने वाले उद्योग की बात करती है लेकिन कुटिर उद्योग, जिससे गरीब का पेट भरता है उस पर ध्यान नहीं देती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement