हैदराबाद: एक स्थानीय अदालत ने सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी रामलिंग राजू व नौ अन्य द्वारा दायर याचिका पर अपना आदेश आज 11 मई तक सुरक्षित रखा.
इन लोगों ने अपनी याचिका में सत्यम कंप्यूटर्स एकाउंटिंग घोटाला मामले में उन पर लगाए गए जुर्माने व सजा को निलंबित करने की मांग की है.मेट्रोपोलिटिन सत्र न्यायाधीश एम लक्ष्मण ने कहा कि वे इस मामले में अपना आदेश 11 मई को सुनाएंगे.
इस करोडों रुपये के घोटाले में राजू व नौ अन्य को दोषी ठहराया गया है. वे इस समय चेरलापल्ली केंद्रीय जेल में बंद हैं.